आडू की उन्नत किस्में एवं उपज
आडू की अगेती किस्में अलेक्जेंडर, काफोर्ड अर्ली रिवर्स, अर्ली बीट्रिस आदि है.
आडू की मध्यम समय की किस्मों में पेरीग्रान, अर्ली रिवर्स, हेल्स अर्ली, एल्बर्टा, ड्यूक ऑफ़ यार्क आदि है.
आडू की पछेती किस्मों में चौबटिया रेड, रेड नेक्ट्रीन, रेडविंग, प्रिन्सिज ऑफ़ विंटर, फ़ॉस्टर, गोल्डन बुश हेलबर्टी आदि प्रमुख है.
आडू की सहारनपुर प्रभात किस्म उत्तर प्रदेश में विकसित की गयी है. जो शरबती x फलोर्डा के संकरण से निकली है.
शरबती उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय किस्म है. इसके फल जून के मध्य में पाक जाते है.
आडू की सफ़ेद किस्म का छिलका लालिमा लिए पीले रंग की होती है. यह अच्छी उपज देनी वाली किस्म है.
आडू की प्रभात किस्म को अनुसंधान केंद्र सहारनपुर से निकली गई है. यह एक अगेती किस्म है. जो अच्छी उपज देती है.
आडू की उपज लगभग 50 से 60 किग्रा प्रति पेड़ होती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more