सोयाबीन की उन्नत किस्म जे०एस० 80-21 

सोयाबीन की इस किस्म को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा विकसित किया गया

इसको जे०एस० 75-1 x पी०के० 73 94 के संकरण से विकसित किया गया है

यह किस्म मध्य प्रदेश राज्य के लिए प्रदेश किस्म अनुमोदन समिति द्वारा 1990 में जारी की गई है

यह किस्म पर्णीय रोगो तथा कीटों के लिए सहनशील है

इस किस्म के पुष्प बैंगनी तथा कत्थई रोए युक्त होते हैं

इसके अलावा इस किस्म के पौधे परिमित होते हैं

इस किस्म के उपज 105 से 110 दिन में पक जाती है

इस किस्म की उत्पादन क्षमता 25 से 30 कुंतल प्रति हेक्टेयर है

सोयाबीन की अधिक जानकारी के लिए 

please share