नाशपाती की खेती की महत्वपूर्ण बातें 

नाशपाती की खेती भारत में मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि में की जाती है 

भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में नाशपाती समुद्रतल से 1200-2250 मी० तक उंचाई वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उगाई जाती है. 

नाशपाती में सुषुप्तावस्था समाप्त करने के लिए द्रुत शीतन की जरुरत पड़ती है. वर्टलेट किस्म के फलों की डिब्बाबंदी के लिए बहुत मांग है. 

विश्व में सबसे अधिक नाशपाती उत्पादन इटली में होता है. 

यूरोप में कुछ किस्मों से शराब बनाई जाती है. 

नाशपाती में विटामिन A, B व C पायी जाती है. 

नाशपाती का उपकुल पोमाइडी है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे