बाजरे की बुवाई की महत्वपूर्ण बातें 

बाजरे के पौधों की संख्या हेक्टेयर 1,75,000 से 2,00,000 तक होती है. 

इसके बीज को एजोटोबैक्टर से उपचारित करने पर उपज में वृध्दि होती है. 

बाजरे में पौधों की पंक्तियाँ उत्तर-दक्षिण होनी चाहिए तथा बुवाई सूर्योदय और सूर्यास्त की दिशा में होनी चाहिए. 

उत्तरी भारत में खरीफ मौसम में बाजरे की बुवाई होती है. 

बाजरा में खरपतवार नियंत्रण एट्राजीन नामक रसायन द्वारा होता है. 

0.5 किग्रा मात्रा 800 से 1000 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिडकाव करते है. 

बाजरे का बीज 4 से 5 किग्रा० प्रति हेक्टेयर की दर से डाला जाता है. 

बाजरे की खेती की अधिक जानकारी के लिए