सेब की खेती की प्रमुख जानकारी
सेब की संधाई के लिए रूपांतरित अग्र प्ररोह प्रणाली अधिक प्रचलित है.
सेब में कृन्तन का समय शीत ऋतु में जबकि, पौधे सुषुप्तावस्था में होते है.
सेब के पौधे में बहुत ज्यादा स्व-अनिशेच्यता पाई जाती है.
सेब की कुछ किस्मों में अनियमित फलन की समस्या पाई जाती है.
सेब की बागवानी में पुष्प विभेदन जून-जुलाई में होता है.
सेब में पौध के रोपण के 5-6 वर्ष बाद फलना प्रारंभ कर देते है.
फल जुलाई के प्रथम सप्ताह से अक्टूबर तक पकते है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more