धान की फसल में एजोला का प्रयोग कैसे करे ?

धान की फसल में 'एलोजा' प्रयोग करने की तीन विधियाँ है. 

पहली विधि में 10 टन एजोला प्रति हेक्टेयर की दर से धान लगाने के 10 से 15 दिन पहले खेत में मिला देना चाहिए. 

दूसरी विधि में धान की रोपाई के लगभग एक सप्ताह बाद 2 से 3 टन एजोला प्रति हेक्टेयर की दर से डाल देना चाहिए.

तीसरी विधि में एजोला को खेत में 15 से 20 दिन बाद किसी प्रकार खेतों में दबा देना चाहिए. जिससे अजोला स्वतः सड़कर पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करेगा.

जिन धान की फसल में पानी भरा रहता हो वहां नील हरित शैवाल का उपयोग करना चाहिए 

पौधा लगाने के एक सप्ताह बाद 10 किग्रा० नील हरित शैवाल प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए.

नील हरित शैवाल की जाति "टोलीपोथ्रिक्स टन्यूरईस" प्रति वर्ष 20 से 30 किग्रा० हेक्टेयर नाइट्रोजन एकत्रित करती है. 

धान की खेती की अधिक जानकारी के लिए 

यहाँ क्लिक करे