सरसों के बीजों का उपचार कैसे करे ?

सरसों के बीज को बुवाई से पूर्व 2 ग्राम कार्बेन्डाजिम या 2.5 ग्राम मेन्कोजेब 75% WP(M-45) प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करे 

जिन क्षेत्रों में सफ़ेद रोली का प्रकोप ज्यादा होता है. वहां एप्रोन 35% SD दवा की 6 ग्राम प्रति किलो बीज को उपचारित करना.

जैविक माध्यम से बीज को 10 ग्राम ट्राईकोडर्मा जैव फफूंदी प्रति किलो बीज की दर से उपचारित किया जा सकता है.

सरसों की फसल को उखेड़ा रोग से बचाने के लिए 2 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा विरिडी 25 किलोग्राम गोबर की सड़ी खाद मिलाकर बिजाई से पहले खेत में छिडकाव करे.

ट्राईकोडर्मा का छिडकाव करने के बाद अधिक देर तक खेत खाली नही छोड़ना चाहिए.

खेत को खाली छोड़ने से अधिक तापमान/धूप होने पर जीवाणु मर जाते है. 

खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे