नाशपाती का प्रवर्धन कैसे करे ?

नाशपाती का प्रवर्धन शील्ड कलिकायन तथा जिव्हा या ग्राफ्टिंग के द्वारा किया जाता है.

नाशपाती में कलिकायन करने का उपयुक्त समय जून-जुलाई में रहता है. 

नाशपाती में ग्राफ्टिंग की क्रिया फरवरी-मार्च में करते है. 

मैदानी क्षेत्रों में मूलवृंत के लिए पत्थर नाख किस्म के पौधे का प्रयोग करते है. 

कमल शीत ऋतु में लगाईं जाती है. 

नाशपाती के पौधे को 5-6 मीटर की दूरी लगाते है. 

नाशपाती के पौधे में संधाई रूपांतरित अग्र प्ररोह प्रणाली द्वारा करते है. 

नाटे मूलवृन्तो पर तैयार किये गए पौधों के लिए बुश प्रणाली अपनाई जाती है. 

नाशपाती में कृन्तन पतझड़ के तुरंत बाद करते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे