बकरी का मदकाल की पहचान कैसे करे?
इस दौरान बकरी बहुत उत्तेजित हो जाती है.
इस दौरान बकरी बहुत उत्तेजित हो जाती है.
इस दौरान बकरी लगातार मिमियाती रहती है.
बकरी हर समय चौकन्ना दिखाई पड़ती है.
मदकाल के दौरान बेचैन रहती है. एवं दाना और चारा कम खाती है.
झुण्ड की दूसरी मादा बकरी पर चढना तथा बकरे को इसकी स्वीकृत देती है.
योनी की सूजन, लाल, चिकना व लसलसा हो जाना.
बकरी बार-बार पेशाब करती है.
इसके अलावा बार-बार तेजी से पूछ हिलाती है.
दुधारू बकरियों में दूध की मात्रा में कमी आ जाती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए क्लिक करे.