लहसुन की फसल कितने दिन की होती है?
लहसुन की फसल लगभग 180-190 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है
लहसुन की कटाई से 15 दिन पहले सिंचाई बंद कर देनी चाहिए
लहसुन के पौधों को उखाड़ कर छोटे गुच्छों में बांधे और 2-3 दिनों के लिए खेत में सूखने के लिए रख देना चाहिए.
लहसुन के पौधे पूरी तरह सूखने के बाद सूखे हुए तने काट दें और गांठों को साफ करना चाहिए.
लहसुन की कटाई करने और सूखाने के बाद गांठों को आकार के अनुसार छांटना चाहिए.
लहसुन को उनकी छटाई कर के साधारण हवादार घरो में रखा जा सकता है.
लहसुन को 5-6 महीने भण्डारण से 15-20 प्रतिशत तक का नुकसान मुख्य रूप से सूखने से होता है.
लेकिन लहसुन को पत्तियों सहित बण्डल बनाकर रखने से कम हानि होती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more