बकरी पालक स्वयं बकरी का गर्भधारण की जांच कैसे करे? 

बकरी के प्रजाजन के बाद 3 सप्ताह के बाद पुनः मदकाल न आना 

प्रजनन के 6 सप्ताह बाद थन के आगे बकरी का पेट कड़ा(कसा) होना.

प्रजनन के 12 सप्ताह बाद बकरी का पेट लगभग 1 से 2 इंच बड़ा होना.

प्रजनन के 15 सप्ताह बाद थन में हलकी सूजन आना 

प्रजनन के 3 से 4 माह बाद हाथ से भ्रूण की गतिविधि महसूस करना.

प्रजनन के 4 से 5 माह बाद थन बड़ा एवं दूध से भरा व पेट बड़ा होना एवं भग में थोड़ी सूजन का होना 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे