चने की बुवाई का समय,बीज दर एवं सिंचाई 

मैदानी क्षेत्रों में चने की बुवाई अक्टूबर के दूसरे तथा तीसरे सप्ताह में करने से अधिकतम उपज मिलती है

तराई क्षेत्रों में चने की बुवाई नवंबर के पहले तथा दूसरे सप्ताह में करते हैं.

देसी जातियों के लिए 70 से 80 के  किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर की दर से पर्याप्त होता है

देर से बुवाई करने पर बीज की दर 90 से 100 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से ली जाती है.

काबुली चने के लिए 100 से 125 किग्रा  बीज प्रति हेक्टेयर लेते हैं

सिंचित क्षेत्र में पहली सिंचाई शाखाएं निकलने पर बुवाई के 30 दिन बाद, दूसरी सिंचाई 55 से 60 दिन बाद फूल आते समय तथा तीसरी 80 से 90 दिन बाद करते हैं

अगर एक सिंचाई उपलब्ध हो तो फूल निकलते समय (50 दिन बाद) सिंचाई करते हैं

चने की अन्य जानकारी के लिए