चना हमारे भोजन का प्रमुख अंग है.हम सभी अपने दैनिक जीवन में चना को विभिन्न रूपों में उपयोग करते है.जैसे- दाल, छोले, बेसन, बेसन से बनी स्वादिष्ट मिठाइयाँ, नमकीन, हरा साग, हरा चना, सत्तू आदि

चने में 18 से 22 प्रतिशत प्रोटीन, 61 से 62 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 4.5 प्रतिशत वसा, तथा 28 मिलीग्राम कैल्सियम, 301 मिली० ग्राम फास्फोरस, 12.3 मिली० ग्राम लोहा प्रति 100 ग्राम में पाया जाता है

देशी चने की बुवाई के लिए 75 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता होती है

पंक्ति से पंक्ति के बीच की दूरी 30 सेमी० तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी० रखना चाहिए.

दलहनी फसलों को कम पानी की आवश्यकता होती है.अगर नमी कम है तो उस स्थिति में एक सिंचाई बुवाई के 45 से 50 दिनों के बाद करनी चाहिए.

उचित प्रबंधन के साथ देशी चना की खेती की जाय तो उपज लगभग 15 से 25 कुंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होती है