बकरी पालन से हो सकती है मोटी कमाई

बकरी पालन बेरोजगार युवाओ या निर्बल वर्ग के परिवारों के जीवन निर्वाह का एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है. जिससे उन्हें जैविक, आर्थिक और प्रबंधीय लाभ मिलते है. इस व्यवसाय से निश्चित आय तथा मांस व दूध भी प्राप्त होता है.

read More

Arrow

बकरी पालन से लाभ

बकरी पालन के कई महत्वपूर्ण लाभ है. अपने छोटे आकर के कारण इसे गरीब की गाय कहा गया है. इसके पालन और रखरखाव पर प्रारंभिक खर्च बहुत कम होता है. जिससे हानि की सम्भावना कम हो जाती है.

केंद्र सरकार भी कर रही है मदद

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission) की शुरुवात की गयी. जिसमें पशुपालन के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है. ऐसे में अगर कोई युवा या कृषक बकरी पालन करना चाहता है. तो उसे बकरी पालन पर अनुदान दिया जायेगा.

अनुदान पाने के लिए कैसे करे आवेदन

आपको अपने विकास खंड में  पशु चिकित्सा अधिकारी को एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा. पशु चिकित्सा अधिकारी के यहाँ आये सारे आवेदन पत्रों में से कुछ आवेदन पत्रों को वह चुनता है