जामुन की खेती की सामान्य जानकारी 

जामुन का वृक्ष एक सदाबहार वृक्ष है. 

इसके वृक्ष को एक बार लगाने से 50 से 60 साल तक पैदावार होती है. 

जामुन को राजमन, काला जामुन, जमाली और ब्लैकबेरी के नाम से भी जाना जाता है. 

वैसे तो जामुन का सम्पूर्ण वृक्ष उपयोगी होता है. लेकिन खाने के रूप में लोग इसके फलों को ज्यादा पसंद करते है. 

इसके फलों का जैम, जेली, शराब और शरबत बनाने में भी उपयोग लिया जाता है.

जामुन के वृक्ष को समशीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय जलवायु प्रदेशों में आसानी से उगाया जा सकता है.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे