चीकू की खेती की सामान्य जानकारी 

चीकू का वानस्पतिक नाम एचरस जोपाटा है. 

चीकू स्पोटेसी कुल का पौधा है. 

चीकू का उत्पत्ति स्थान मैक्सिको है.

चीकू में 12 से 14 प्रतिशत तक शर्करा पाई जाती है. 

इसके पके फलों से जैम,जैली,शरबत, हलवा आदि बनाया जाता है. 

चीकू का फल क्लाइमैट्रिक फल है. 

चीकू एक अष्ठिल फल है.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे