गर्मी के मौसम में भिन्डी की खेती

गर्मी के मौसम की शुरुवात में भिन्डी की खेती मुख्य रूप से की जाती है. क्योकि किसान भाइयों को इसमें अधिक मुनाफा प्राप्त होता है

उपयुक्त भूमि एवं जलवायु

अच्छे उत्पादन के लिए दोमट, बलुई दोमट और मटियार दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. गर्मी के सीजन में बीज के अंकुरण के लिए मिट्टी का तापमान 25°C से 29°C तक होना चाहिए.

भिन्डी का बीजोपचार

बुवाई से पहले बीज को 2 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से किसी भी फफूंदीनाशक में अच्छी तरह मिला देना चाहिए.

भिन्डी बुवाई के लिए बीज की मात्रा

गर्मी के सीजन में भिंडी की खेती करने के लिए 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता पड़ती है

भिन्डी की बुवाई की विधि

ग्रीष्म कालीन भिंडी की बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 12 से 15 सेमी रखनी चाहिए. इससे पौधों का विकास बढ़िया होता है तथा उत्पादन भी अच्छा मिलता है.

भिन्डी की फसल तुड़ाई

भिन्डी की बुवाई के लगभग 60 से 75 दिनों के बाद फल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती

THANK YOU 

गर्मी के मौसम में भिन्डी की खेती कैसे करे ?