नाशपाती की खेती में फलन एवं परागण 

नाशपाती 5 से 6 वर्ष की आयु में फलना शुरू कर देती है. 

नाशपाती के फूल मार्च में खिलना शुरू हो जाते है. 

अगस्त-सितम्बर नाशपाती के पकाकर तेयार हो जाते है. 

थम्बपियर किस्म के फल जून के दूसरे सप्ताह में पक जाते है. 

नाशपाती की अधिकांश किस्मों में पर-परागण के द्वारा फल बनता है. 

नाशपाती में पर-परागण मधुमक्खियों के द्वारा होता है. 

लीकोंटे एवं स्मिथ किस्मों में स्व-परागण से फलत होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे क्लिक करे.