अंजीर (Fig) को एक बहुत ही लोकप्रिय फल माना जाता है, जिसकों ताजा और सूखा दोनों रूपो में खाया जाता है

Anjeer का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है. इसके सेवन से स्तन कैंसर, सर्दी-जुकाम, दमा, मधुमेह और अपचन जैसी बीमारियों दूर होती है

अंजीर (अंग्रेजी नाम fig , वानस्पतिक नाम: "फ़िकस कैरिका", प्रजाति फ़िकस, जाति कैरिका, कुल मोरेसी) एक वृक्ष का फल है

अंजीर की खेती (Fig farming) के लिए शीतोष्ण एवं शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है.

पूना अंजीर (एड्रियाटिक) जो महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में उगाई जाती है. यह भी काफी लोकप्रिय किस्म है

अंजीर की खेती (fig fruit farming) में अधिक सिंचाई की जरुरत नही पड़ती है