अक्टूबर महीने में किसान भाई करे ये काम 

नवरोपित फल पौधों की देखभाल करना, थालों की निराई-गुड़ाई व सिंचाई करे. 

आम में उर्वरकों की शेष बची हुई मात्रा का उपयोग करे. तत्पश्चात यदि आवश्यक हो तो सिंचाई कर दी जाय.

पूरे बाग़ की जुताई व गुड़ाई को सुनिश्चित किया जाय.

आम में गुम्पा के प्रकोप वाले बागों में एन०ए०ए० 200 पी०पी०एम० में मिलाकर छिडकाव करे. 

केले में 50-60 ग्राम यूरिया तथा 100-120 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट प्रति पौधा प्रयोग करे.

पपीते की पौध 2 x 2 मीटर की दूरी पर रोपाई करे एवं हल्की सिंचाई करे. पुराने पौधों की निराई-गुड़ाई करे एवं पीले फलों की तुड़ाई करे.

पुराने बागों में अंतरासस्य के रूप में उगाई गई हल्दी, अदरक की सिंचाई करे.

खेती-किसान एवं ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे क्लिक करे.