सहजन की खेती बनाएगी मालामाल 

देश में सहजन की खेती (Drumstick Farming) बड़े पैमाने पर की जाती है. यह एक बहुवर्षीय सब्जी देने वाला पौधा है.

सहजन के फायदे

सहजन का पत्ता, फल और फूल सभी पोषक तत्वों से भरपूर होते है. जो मनुष्यों और जानवरों दोनों के काम में आते है. सहजन के पौधे का लगभग सारा हिस्सा खाने के योग होता है.

फलों की तुड़ाई

सहजन की उन्नत किस्म से साल में दो बार फसल लि जा सकती है. जिनकी तुड़ाई फरवरी से मार्च एवं सितम्बर से अक्टूबर के महीने में की जा सकती है.

सहजन की पैदावार 

सहजन का एक पौधे से एक साल में तक़रीबन 40 से 50 किलों की पैदावार हो जाती है. जिसका बाजार में अच्छा मूल्य मिल जाता है.

सहजन की उन्नत किस्में

उपलब्ध किस्मों में पी.के.एम.1, पी.के.एम.2, कोयंबटूर 1 व कोयंबटूर 2 आदि प्रमुख किस्में है.