नाशपाती की बागवानी में रोग एवं कीट
नाशपाती में क्षय रोग का प्रकोप होता है. जो माइकोप्लाज्मा के द्वारा होता है.
यह रोग साला नामक कीट द्वारा फैलता है.
नाशपाती में फायर ब्लाईट रोग जीवाणु द्वारा फैलता है.
फायर ब्लाइडर रोग इरविनिया एमाइलोवोरा द्वारा होता है.
इस रोग के नियंत्रण के लिए फलों पर स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट का 0.02% घोल का छिडकाव करते है.
नाशपाती के फलों का फटना बोरोन की कमी से पाया जाता है.
नाशपाती में कैल्शियम की कमी से ब्लैक एन्ड कॉर्कस्पॉट हो जाते है.
नाशपाती का फायर ब्लाइट रोग फाइटोफ्थोरा कोम्यूनिस में प्रभावित करता है.
नाशपाती की संधाई सेण्टर लीडर सिस्टम विधि से की जाती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.
Learn more