आइये जाने बकरी की नस्ल असम हिल के बारे में?
असम हिल नस्ल की बकरियां खासी, नागा तथा लुसाई पहाड़ियों पर पाई जाती है.
यह नस्ल मुख्य रूप से सफ़ेद रंग की होती है. लेकिन कुछ बादामी रंग की भी होती है.
इस नस्ल की बकरी का काम मध्यम आकार के एवं पैर छोटे होते है.
इस नस्ल की बकरी का दूध उत्पादन काफी होता है.
यह नस्ल मांस उद्योग के लिए एकदम उपतुक्त होती है.
वयस्क नर एवं मादा का वजन क्रमशः 30 एवं 25 किलोग्राम तक होता है.
इस प्रजाति की बकरियां 8 से 10 माह की उम्र में प्रथम बार गर्भधारण कर सकती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
आइये जाने बकरी की नस्ल गंजम के बारे में?
Learn more