चीकू के लिए जलवायु, मिट्टी एवं उपज 

चीकू उष्ण कटिबंधीय जलवायु का पौधा है. 

इसकी अधिक तर खेती दक्षिण भारत में की जाती है. 

चीकू की बागवानी समुद्रतल से 1000 मीटर तक की उंचाई में सफलतापूर्वक की जाती है. 

चीकू के लिए 11-33 सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है. 

चीकू विभिन्न प्रकार की मिट्टियों में उगाया जा सकता है.

चीकू की बागवानी से तीस वर्ष तक उपज ली जा सकती है. 

चीकू के एक पेड़ से अधिकतम उपज 2500-3000 फल प्राप्त किये जा सकते है. 

सेती-किसानी एन ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे.