गुणों के आधार पर मक्का का वर्गीकरण
जिया मेज इन्डूराटा - इसे फ्लिंट कॉर्न भी कहते है. इसकी खेती भारत में ज्यादातर होती है.
जिया मेज इन्डेनटाटा - इसे डेन्ट कॉर्न भी कहते है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रसिध्द है. तथा सर्वाधिक उगाई जाती है.
जिया मेज इवर्टा - इसे पॉप कॉर्न भी कहते है.
जिया मेज सेकेटाता - इसे स्वीटकॉर्न भी कहते है. यह अन्य कॉर्न से मीठी होती है.
जिया मेज एमाइलेसिया - इसे सॉफ्ट कॉर्न भी कहते है.
जिया मेज टूनिकाटा - इसे पॉड कॉर्न भी कहते है.
जिया मेज सेराटिनाकुलेश - इसे वैक्सी कॉर्न भी कहते है. इसमें स्टार्च, टेपिओका के सामान होती है.
मक्का की खेती की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे