चेरी टमाटर की खेती कैसे करे ?

चेरी टमाटर (Tomato cherry) सामान्य टमाटर से ज्यादा कीमत पर बिकने वाला टमाटर है. देश में इसकी मांग काफी अधिक है. इसलिए देश के किसान चेरी टमाटर की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

चेरी टमाटर के फायदे

चेरी (Cherry) टमाटर बहुत ही आकर्षक होने के साथ -साथ स्वाद और सेहत में भी लाभकारी होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर के फ्री रेडिकल्स के साथ मिलकर कैंसर जैसी खरतनाक बीमारी से बचाते है.इसके अलावा इसके सेवन से पाचन मजबूत, हड्डियाँ मजबूत, हाई बीपी की समस्या एवं इम्युनिटी को मजबूत बनाता है.

चेरी टमाटर का क्षेत्र

चेरी टमा को मुख्य रूप से मध्य अमेरिका में उगाया जाता था. लेकिन इसकी लोकप्रिय किस्मों को इजराइयल में विकसिट किया गया था.भारत में चेरी टमाटर को गर्मी के सीजन उगाया जाता है. इसलिए देश के सभी गर्म क्षेत्रों में इसकी खेती की जा सकती है.

चेरी टमाटर कब लगाएं?

चेरी टमाटर की ज्यादतर खेती गरमी के मौसम में की जाती है. लेकिन पॉली हाउस में इसकी खेती पूरे साल की जा सकती है.

चेरी टमाटर की उपज

एक एकड़ के पॉली हाउस में लगभग 20 टन चेरी टमाटर का उत्पादन किया जा सकता है

चेरी टमाटर का बाजार मूल्य 

बाजार में सामान्य टमाटर लगभग अधिकतम 80 रुपये प्रति किलो मूल्य तक बिक जाता है. वही चेरी टमाटर का अधिकतम 400 रुपये प्रति किलों तक बिक जाता है.