जौ की सिंचाई एवं उपज 

यदि एक सिंचाई उपलब्ध है, तो टिलरिंग या 30-35 दिन बाद देनी चाहिए. 

अगर दो सिंचाई उपलब्ध है तो पहली सिंचाई टिलरिंग अवस्था में तथा दूसरी पुष्पन अवस्था में करते है. 

अगर तीन सिंचाई उपब्ध है तो पहली 30 दिन बाद, दूसरी 60 से 65 दिन बाद व तीसरी 80 से 85 दिन बाद देनी चाहिए.

जौ की उपज 30 से 35 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक हो जाती है. 

जौ का भूसा 40 से  50 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक प्राप्त हो जाता है. 

जौ की अन्य जानकारी के लिए