अरहर की बीज की मात्रा एवं बुवाई 

सिंचित क्षेत्रों में अरहर  की जून के प्रथम सप्ताह में करते हैं.

असिंचित क्षेत्रों में अरहर की बुवाई जुलाई के प्रथम सप्ताह में करते हैं.

अरहर मे पंक्ति x पौधों की दूरी 60 x 30 सेमी० रखते हैं

अरहर में बीज की मात्रा 12-15 किलोग्राम/हेक्टेयर रखते हैं.

अकेली व अंतराशस्य फसल के लिए समान बीज मात्रा डालते हैं.

यदि अरहर को मेड़ पर बोया जाए तो अच्छी उपज प्राप्त होती है.

 अरहर की अन्य जानकारी के लिए