Aloe vera farming in india

घृतकुमारी (Aloe vera) एक औषधीय पौधा है. देश में इसकी खेती कई राज्यों में की जाती है

इसकी खेती बेकार पड़ी भूमि एवं असिंचित भूमि में बिना किसी विशेष खर्च के इसकी खेती कर मुनाफा कमाया जा सकता है.

इसकी खेती में लगत कम ही लगती है. इसमें खाद, कीटनाशक व सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता नही होती है

इसमें जानवरों से भी नुकसान का डर नही रहता है. क्योकि जानवर इसको खाते नही है

एक बार लगने से इसकी फसल कई सालों तक पर्याप्त आमदनी देती है.