आलू की बुवाई का उन्नत तरीका
आलू की बुवाई के लिए प्रति कन्द 10 ग्राम से 30 ग्राम तक वजन वाले आलू की रोपनी करने पर प्रति हे० 10 कुंटल से लेकर 30 कुंटल आलू कन्द लगते है.
आलू की बीज दर इसके कन्द के वजन, दो पंक्तियों के बीच की दूरी तथा प्रत्येक पंक्ति में दो पौधों के बीच की दूरी पर निर्भर करता है.
आलू की बुवाई से पहले इसे उपचारित करना बेहद जरुरी है.
इसके लिए आलू की बुवाई से पहले बीज को कोल्ड स्टोरेज से निकल कर लगभग 10-15 दिन तक छायादार जगह में रखे.
इस बात का ध्यान रखना चाहिए उसके ऊपर सीधा सूर्य का प्रकाश न गिरे, सड़े और जो अंकुरित नही हुए कंदो को अलग रखे.
खेत में उर्वरकों के इस्तेमाल के बाद उपरी सतह को खोदकर उस में बीज डालें और उसके ऊपर भुरभुरी मिट्टी डाल दे.
लाइनों की दूरी 50-60 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि पौधों से पौधों की दूरी 15 से 20 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.
Learn more