देश के उत्तर भारत और पूर्वी भारत में जून से सितंबर तक आम लगाने का सर्वोत्तम समय होता है. ऊपर दी गयी जानकारी के साथ खेती करने से अच्छे पेड़ तैयार होंगे जिससे अच्छी कमाई भी होगी .
आम के पेड़ में चार-पाँच साल की अवस्था में फल देना प्रारंम्भ कर देते है और 12-15 साल की अवस्था में पूर्ण रूप से तैयार हो जाते है और इनमे फलन काफी हद तक स्थायी हो जाती है। एक प्रौढ़ वृक्ष से 1000 से 3000 तक फल प्राप्त हो जाते है कलमी पौधे अच्छी देख-भाल से 60-70 साल तक अच्छी तरह से फल देता रहता है
एक पेड़ से एक बार में 30 से 40 किलो आम मिलते हैं। बारहमासी पेड़ जो एक वर्ष में दो बार मार्च-अप्रैल व सितंबर-अक्टूबर में फल देता है।