गन्ने की मध्य देर में पकने वाली प्रमुख 3 किस्में
को पंत - 97222 : इसका गन्ना मध्यम मोटाई एवं हल्के रंग का होता है.
यह लाल सड़न के प्रति मध्यम रोग रोधी होती हैं.
इसकी उपज 80 से 85 टन प्रति हेक्टेयर तथा शर्करा 17% होती है.
को - 128 : यह किस लाल सड़न रोग के प्रति मध्यम अवधि हैं.
इस किस्म की पेड़ी काफी अच्छी होती है.
इसकी उपज 80 से 85 टन प्रति हेक्टेयर तथा शर्करा 16.5 से 17.5% तक होती है.
को - 05011 (करन-9) : इस किस्म का गन्ना मध्यम मोटाई वाला होता है.
यह किस्म लाल सड़न रोग के प्रति मध्यम अवधि होती है.
इसकी पेड़ी भी बहुत ही उत्तम होती हैं
इसकी उपज 75.8 टन प्रति हेक्टेयर तथा इसमें शर्करा 17 से 18% पाई जाती है.
खेती किसानी से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more