पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त की अपडेट
देश की सबसे चर्चित योजना पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार सभी किसान भाई कर रहे है. तो यह खबर किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले कुछ ही दिनों में करोड़ों किसानों के खाते में सरकार द्वारा ₹2000 की 12वीं किस्त के रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है. अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 11 किस्ते प्राप्त हो चुकी हैं. 12वीं किसका इंतजार किसान भाई बेसब्री से कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं, किसानों के बैंक अकाउंट में किस दिन 12वीं क़िस्त पैसा आ सकता है.
यह भी पढ़े : रोटावायरस क्या है ? पशुओं में इसके इंफेक्शन से कैसे करें बचाव ?
इस दिन तक आ जाएगी 12वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12वीं किस्त का पैसा सितंबर महीने में किसानों के खाते में आ सकता है. यहां पर इस किस्त का पैसा लगभग 30 सितंबर तक आएगा. क्योंकि अभी सरकार द्वारा किसानों के अभिलेखों की जांच की जा रही है. जिससे पात्र किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल सके. इसी कारण 12वीं किस्त का पैसा थोड़ा विलंब से किसानों के खाते में आ पाएगा.
इस तरह आप जांच पाएंगे 12वीं किस्त की जानकारी
अगर किसान भाई अपने सभी किस्तों की जानकारी चाहते हैं तो निम्न प्रकार से इन किस्तों की स्टेटस जांच कर सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले किसान भाइयों को पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर पहुंचने पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा.
- फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसमें आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का विकल्प दिखाई पड़ेगा.
- वहां पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- उसने मांगी गई जानकारी किसान द्वारा भरनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने बेनेफिशरी का स्टेटस आ जाएगा. जिसमें किसान भाई अपनी सभी किस्तों की जानकारी देख सकते हैं.
- इस तरीके से किसान भाई किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जानकारी भी ले सकते हैं
प्रधानमंत्री द्वारा कहीं गई यह बात
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए यह कहा, किसान भाई पीएम किसान और एग्रीकल्चर से जुड़ी हुई सरकार की योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही देश के कृषि क्षेत्र का भी विकास हो रहा है.
यह भी पढ़े : बिजली पंप का कनेक्शन लेने के लिए किसान भाइयों को देने होंगे इतने रुपए मात्र
इन लोगों को नहीं मिलेगा 12वीं किस्त का पैसा
12वीं किस्त देने से पहले सरकार द्वारा अपात्र किसानों की जांच की जा रही है. अब वही किसान किस्त के हकदार होंगे, जिनके नाम खेती होगी. अगर कोई किसान खेती करता है, और उसके नाम खेती की जमीन नहीं है. तो वह अपात्र की श्रेणी में आएगा. इसके अलावा बंटाई या लीज पर खेती लेकर खेती करने वाले लोग भी अपात्र किसान माने जाएंगे. उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा
इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, सरकारी नौकरी वाले, पेंशन पाने वाले और प्रोफेशनल व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं पा सकेगा.