गेहूं की इन उन्नत किस्मों पर दिया जायेगा 50 प्रतिशत तक का अनुदान, यहाँ के किसानों को मिलेगा लाभ

0
gehoon ki kismon par anudaan
50 प्रतिशत तक का अनुदान

गेहूं की उन्नत किस्मों पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान

देश में इस समय रबी फसलों की बुवाई का उपयुक्त समय है. ऐसे में किसान भाई गेहूं की फसल की बुवाई प्रारम्भ कर दी है. लेकिन किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या उन्नत किस्मों के चुनाव को लेकर रहती है. जिससे की फसल की अधिक उपज प्राप्त की जा सके. इसी समस्या को देखते हुए गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए प्रमाणिक बीज का वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि राज्य के किसानों को इस पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है.

राज्य के किसानों को यह बीज सरकार की बीज योजना अनुदान के तहत दिया जा रहा है. जिसके लिए किसानों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा. जिसके उपरांत गेहूं की पांच टॉप किस्मों पर किसानों को अनुदान दिया जायेगा. गेहूं की इन किस्मों में प्रमुख रूप से डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्ल्यू 222, डब्ल्यू 303, पीबीडब्ल्यू 343 और एचडी 3326 शामिल हैं. जिनका लाभ किसानों को मिलेगा.

किसानों को इतना देना होगा गेहूं के बीज का मूल्य

राज्य के कन्नौज जिला के कृषि अधिकारी के मुताबिक गेहूं के बीजों का वितरण जिले के सभी आठ सरकारी बीज भंडारों पर किया जाएगा. जहाँ पर किसानों द्वारा इसकी खरीदी पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान देने का प्राविधान है. वही इसकी कीमत 40 से 90 पैसे प्रति किलोग्राम रखी गई है. इसके अलावा गोदामों में चना, मटर और मसूर के बीज और जिप्सम भी उपलब्ध है. किसान को जिप्सम 75 प्रतिशत सब्सिडी पर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : अब पशुओं का 24 घंटे हो सकेगा इलाज, शुरू किया गया पशु अस्पताल

इस योजना लाभ अभी केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को दिया जा रहा है. राज्य के कन्नौज जिले में किसानों को बीज का वितरण किया जा रहा है. बीज वितरण के लिए जिले में कुल आठ सरकारी बीज केंद्र बनाये गए हैं. जहाँ पर किसानो को पांच अलग-अलग गेहूं के बीजों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा हैं. किसान निर्धारित समय पर बीज केंद्र जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बीज अनुदान के लिए जरुरी कागजात

राज्य के किसानों के द्वारा बीज अनुदान योजना के तहत अनुदान लेने के लिए कुछ कागजात बहुत ही जरुरी होगें. क्योकि आवेदन करते समय आप को इन कागजात की जरुरत पड़ेगी. तो आइये आप को इनकी जानकरी देते है –

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कापी
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

यह भी पढ़े : भेड़ की यह नस्ल देती है साल में छः मेमनों को जन्म, इसको पालने से किसानों को होगा अधिक फायदा

बीज अनुदान योजना के लिए इस तरह करे आवेदन 

किसान भाई योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए किसानों को यहाँ बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते है. और बीज अनुदान योजना का लाभ ले सकते है –

  • इसके लिए किसान भाइयों को सबसे पहले कृषि विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर आपको किसान पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें लिखा होगा “सहमति दें” उस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर देनी है जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
  • अब आपको फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • सभी जानकारी देने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. इस तरह आप बीज अनुदान योजना यूपी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • बीज अनुदान योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here