Home किसान समाचार PM Kisan Yojana : किसान भाई पूरे साल योजना की एक भी...

PM Kisan Yojana : किसान भाई पूरे साल योजना की एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो भी वे अगली किस्‍त पाने के हकदार, पढ़िए पूरी खबर

0
PM Kisan Yojana

पूरे साल योजना की एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो भी वे अगली किस्‍त पाने के हकदार

नमस्कार किसान भाईयों पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के द्वारा किसान भाइयों को सरकार द्वारा हर चार महीने पर 2000 रुपये प्रदान जाते है. लेकिन बहुत से किसान भाई इसका लाभ नही उठा पा रहे है. उन्हें अभी तक एक भी क़िस्त नही मिल पायी है. वे किसान भाई भी अब अगली क़िस्त पा सकते है. जानने के लिए आप यह पूरी खबर पढ़ सकते है.

ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी

दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के FAQ सेक्‍शन में दी गई जानकारी के दी गयी, अगर किसी किसान भाई को इस योजना के द्वारा साल भर से एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो भी वे अगली किस्‍त पाने के हकदार होंगे. लेकिन सबसे पहले उन किसान भाइयों को उन सभी गलतियों को सुधारना होगा, जिसकी वजह से  योजना की किस्‍त रुकी हुई है.

यह भी पढ़े : मार्च के महीने में किसान भाई अपने खेतों में करे ये कार्य

27 लाख से अधिक किसान है योजना से वंचित 

पीएम किसान पोर्टल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 27 लाख से अधिक किसानों की ट्रांजेक्शल फेल हो गया है क्योकि इन किसान भाई के खातों में छोटी छोटी गलतियों को पाया गया. जिसके कारण इनके खातों में पैसा नही पहुँच पाया. इसके लिए किसान भाई खाते में IFSC कोड, बैक अकाउंट नंबर जैसी कोई भी गलती है तो पहले उसे ठीक कर लें. जिससे आप की अगली किस्त आने में कोई दिक्कत न हो.

पैस न आने के कारण 

किसान भाइयों के खाते में अगर पैसे नही आ पा रहे है तो निम्न कारण हो सकते है. आप भी इन कारणों को पढ़ कर ले ताकि अपनी गलती को सुधार सके.

  • आप अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर ले. साथ ही नाम ENGLISH में भरे.
  • भरे हुए आवेदन पत्र में का नाम और बैंक खाते का नाम एकदम सही भरा होना चाहिए.
  •  आवेदन में भरा हुआ नाम आधार कार्ड का नाम एक ही होना चाहिए.
  • बैंक खाते का IFSC कोड बिलकुल सही होना चाहिए .
  • बैंक अकाउंट नंबर भी एक दम सही भरा होना चाहिए.

किसान भाई सभी उपर्युक्त सभी विन्दुओं को पढ़कर मिलान करा ले. अगर कोई गलती है तो अपना आधार लेकर अपने नजदीकी  CSC, सुविधा केंद्र, सहज केंद्र में गलतियों  ठीक करा ले.

यह भी पढ़े : सरकार देगी पॉलीहाउस एवं नेट हाउस पर अनुदान, फरवरी की इस तारीख तक करे आवेदन

ऑनलाइन कैसे सुधार करे 

  • इसके लिए किसान भाइयों आप को सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियली वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेयी पड़ेगा.
  • फॉर्मर्स कॉर्नर लिंक पर आप को क्लिक करना होगा, तो आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेयी पडेगा, उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
  • तदुपरांत आपके सामने जो पेज खुल जाएगा, उस पेज पर आप अपने आधार नंबर को ठीक करना होगा.
  • अगर आपका अकाउंट नंबर गलत है तो आपको अपने कृषि विभाग ऑफिस या लेखपाल से संपर्क करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version