Pashu Kisan Credit Card पाने का तरीका
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर किसानों की आमदनी बढ़ने के लिए नयी-नयी योजनाये बनती रहती है. ऐसे में पशुपालक किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) योजना की शुरुवात की गयी है. जिससे पशुपालक किसान भाई आसानी से पशुपालन कर सके.और अपनी आमदनी को बढ़ा सके. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात की जा चुकी है. तो आइये आप को बताते है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card) के बारे में पूरी जानकारी –
क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 (What is Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022)
इस योजना के तहत किसान पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाता है. यदि किसान गाय या भैस का पालन करना चाहता है तो उसे सरकार की तरफ से ऋण प्रदान किया जाएग। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक किसान को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा.
यह भी पढ़े : जोजोबा की खेती कैसे करे | Jojoba cultivation in India | Jojoba ki Kheti in Hindi
पशुपालन के लिए कितना ऋण दिया जायेगा (How much loan will be given for animal husbandry)
योजना के तहत पशुपालकों को जो ऋण प्रदान किया जाएगा। वह इस प्रकार है, यदि किसान पशुपा के पास गाय हैं तो उसे ₹40783 का ऋण दिया जाएगा और यदि किसान पशुपालक के पास भेंस है तो ₹60249 का ऋण प्रदान किया जाएगा.
योजना के लिए आवश्यक कागजात (Documents Required for the Scheme)
- पशुपालक आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र होना चाहिए.
- पशुओं का बीमा होना आवश्यक है उन्हीं पर लोन मिलेगा.
- पशुपालक का आधार कार्ड
- पशुपालक का पेन कार्ड
- पशुपालक का वोटर आईडी कार्ड
- पशुपालक का स्वय का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़े : मल्टी लेयर मल्टी क्रॉप माडल के तहत यह किसान एक हेक्टेयर में कर रहा है 70 फसलों की खेती
पशुपालक पशु योजना के लिए कैसे आवेदन करे ? (How to apply for Pashupalak pashu Credit Card?)
- इच्छुक पशुपालक लाभार्थी इस योजना के तहत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा.
- किसान पशुपालक भाई आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा. इसके बाद आपको वह जाकर Application Form को लेना होगा.
- इसके बाद किसान पशुपालक को Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद पशुपालक लाभार्थी अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर लाभार्थी पशुपालक को केडिट कार्ड दे दिया जायेगा.