Contents
पशुओं का होगा 24 घंटे इलाज
पशुपालकों का पशुपालन व्यवसाय में मुनाफा मिलाना पशुओं पर निर्भर करता है. इसके लिए पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. इसलिए सरकारों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पशुओं के इलाज की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके. इसी कड़ी में देश की झारखण्ड सरकार द्वारा आदर्श हॉस्पिटल एवं वीडियो कॉल बेस्ड टेलीमेडिसीन सेंटर का उद्घाटन किया गया.
इसका सेण्टर का उद्घाटन झारखंड के कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने पशुपालन भवन में किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में वेटरिनरी यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु पहल की जा रही है, हम लोगों ने बजट उपबंध भी कर लिया गया है. इस अवसर पर राज्य के पशु चिकित्सकों और पशु पालक व पशु सखियां भी उपस्थिति थी. जिन्हें संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री ने कहा कि केरल के दौरे के बाद हमें ये महसूस हुआ कि कृषि पशुपालन के क्षेत्र में हम काफी पीछे हैं। सवाल तो यह भी है कि आखिर कब तक हम केरल का उदाहरण देते रहेंगे। हमें भी अपने राज्य में समृद्ध किसानों, समृद्ध पशुपालकों की परिकल्पना को साकार करने के काम तो करना ही होगा.
एम्बुलेंस सेवा भी जल्द की जायेगी शुरू
राज्य के पशुपालन मंत्री द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गयी कि उन्होंने दशहरे से पहले ही दुग्ध उत्पादकों को 3 रुपए प्रति किलो की बोनस की राशि उनके खाते में भेजी गयी थी. जिसका परिणाम यह हुआ की लोगों में सरकार के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है.
यह भी पढ़े : भेड़ की यह नस्ल देती है साल में छः मेमनों को जन्म, इसको पालने से किसानों को होगा अधिक फायदा
उन्होंने यह भी कहा कि हम 236 पशु एम्बुलेंस की शुरुवात कर रहे है. इससे पहले 23 और 66 नए पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है. और बाकि की रिक्तियों की भारती जल्द विभागीय प्रक्रिया के द्वारा की जाएगी.
इस तरह होगा अस्पतालों का काया कल्प
इस मौके पर उपस्थिति पशुपालन विभाग के निदेशक आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में बताया पशुओं के इलाज के लिए राज्य में पहला 24X7 अस्पताल शुरू किया गया है. जिसमें डॉक्टर और पैथोलॉजी के जानकर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. विभाग फेज वार राज्य में 100-100 अस्पताल के कायाकल्प करेगा. हेसाग के आदर्श हॉस्पिटल में सर्जरी एवं पैथोलॉजी की पूरी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़े : जो भी किसान लोन लेकर मिनी डेयरी खोलेगें तो सरकार उन्हें दूध के उत्पादन पर देगी अनुदान
इसके अलावा उन्होंने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी दी गयी. इस समबन्ध में उन्होंने बाताया कि राज्य में पहली बार दो दिवसीय चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अन्य प्रदेशों से विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले सिर्फ एक दिन की ट्रेनिंग हुआ करती थी और विशेषज्ञ राज्य के ही हुआ करते थे. उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसीन सेंटर में दो पशु डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.