किसान भाई अपने मोबाइल फ़ोन से कुछ ही मिनटों में नापे अपने खेत की जमीन

0
mobile se khet nape
मोबाइल से अपने खेत की जमीन कैसे नापे ?

मोबाइल से अपने खेत की जमीन कैसे नापे ?

किसान भाई अगर अपने खेत को नापने के लिए पीते और पट्टे का उपयोग करते है. जिसमें काफी समय और श्रम की जरुरत होती है. इसके अलावा दो व्यक्तियों की जरुरत होती है. लेकिन आज गाँव किसान आपको आज ऐसी जानकारी देगा जिससे आप अपना खेत मिनटों में नाप सकते है.

इस मोबाइल ऐप का करे उपयोग

किसान भाई खेत नापने के लिए अपने मोबाइल का उपयोग कर सकते है. इसके लिए किसान के पर एक स्मार्ट फ़ोन (Smartphone) होना चाहिए. उस स्मार्ट फ़ोन में इन्टरनेट (Internet) और जीपीएस (GPS) की सुविधा होनी चाहिए. इसके बाद इस स्मार्ट फ़ोन में खेत या जमीन नापने की एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी जरुरत होती है.

  • इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना पडेगा.
  • इसके उपरांत distance and area measurement app को अपने स्मार्ट फ़ोन में इंस्टाल करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल का जीपीएस ऑन करना होगा.
  • इसके बाद अपनी मोबाइल की ऐप ओपन करनी होगी.

यह भी पढ़े : कमल की खेती कर किसान बन सकते है मालामाल | Lotus cultivation

इस तरह से अपने मोबाइल से नापे खेत

आप अपने मोबाइल से खेत नापने के लिए इंस्टाल की गई ऐप का इस तरह से उपयोग कर सकते है.

  • सबसे पहले distance and area measurement app को ओपन करना होगा.
  • ऐप ओपन करने के बाद “Distance” के लिए मीटर, फीट यार्ड आदि में से कोई एक नाप को चुनना होगा.
  • अगर किसान भाई खेत की जमीन को नाप रहें हैं, तो Area के लिए Acre चुन सकते हैं.
  • अब आपको नीचे एक स्टार्ट बटन दिखाई देगा, जिसको दबाकर नापने वाली जमीन के आस-पास एक पूरा चक्कर लगाना होगा.
  • लेकिन किसान भाई इस बात का ध्यान रखे कि आपको उतनी ही जमीन के छोर का चक्कर लगाना है, जितना हिस्सा नापना है. जैसे ही आपका एक चक्कर पूरा होगा, वैसे ही आपको अपनी जमीन का पूरा नाप पता चल जाएगा.

बता दें कि किसान भाई इस एप्लीकेशन द्वारा जमीन के नाप का एक कच्चा अनुमान लगा सकते हैं. तो किसान भाईयों अब आप जब भी अपने खेत या जमीन पर जाएं, तो इस एप्लीकेशन से अपने जमीन नापने की कोशिश जरुर करे.

यह भी पढ़े : गन्ने की फसल के साथ लगाएं ये 5 फसलें, कम वक्त में तैयार होकर देती है ज्यादा मुनाफा

मोबाइल से खेत नापने के क्या-क्या फायदे है 

  • किसान भाईयों मोबाइल से खेत नापने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. यह ऐप बिलकुल फ्री है.
  • किसान भाई आप बिना पटवारी ( खेत नापने वाला) के भी अपने खेत को आसानी से नाप सकते हैं. इसमें किसी अन्य व्यक्ति की जरुरत नही पड़ती है.
  • किसान भाई इसमें बिना फीते के आप अपने खेत को नाप सकते हैं. क्योकि आपकी जमीन केवल मोबाइल ऐप से ही नप जाती है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here