Contents
किसान विकास पत्र अपडेट से किसानों का फायदा
किसान विकास पत्र किसानों के लिए एक प्रसिद्ध निवेश स्कीम है। जिसका फायदा देशभर में लाखों की संख्या में किसान उठा रहे हैं. इस निवेश स्कीम के जरिये किसान अपनी बचत का पैसा दूना कर पाते है. वही देश के सबसे बड़े बैंक आरबीआई द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह के लिए रेपो रेट में बिना बदलाव किए 6.50% रखी गयी है. इससे पहले की सभी ब्याज दरें चाहें किसी बचत स्कीम की हो या किसी निवेश स्कीम की हो, समान रहेगी. हाल ही में किसान विकास पत्र का ब्याज दर बढ़ा दिया गया था. जिसकी वजह से किसानों को ज्यादा लाभ मिल रहा है.
अब रिजर्व बैज ऑफ़ इण्डिया के इस निर्णय के बाद देश के लाखों किसान जो विकास पत्र योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें काफी फायदा मिल सकेगा. लेकिन अभी देश के बहुत सारे किसान भाई ऐसे है जिन्हें किसान विकास पत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नही है. इसलिए वह इस स्कीम का लाभ नही ले पाते है. इसलिए गाँव किसान के इस लेख के आप सभी को किसान विकास पत्र के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी.तो आइये जानते है पूरी जानकारी –
किसान विकास पात्र योजना आखिर है क्या ?
किसान भाई के लिए किसान विकास पात्र योजना काफी फायदेमंद योजना है.जिससे किसान भाई अपनी बचत का पैसा दूना का सकते है. इस बचत योजना की सबसे खास बात यह है कि यह योजना किसानों को अधिक ब्याज देती है.
किसान विकास पत्र एक तरह से सरकारी बॉन्ड पेपर की तरह होता है. जिसमें किसान जितनी राशि जमा करते हैं, उतने का सर्टिफिकेट मिल जाता है. किसान इस सर्टिफिकेट का उपयोग मैच्योरिटी पर पैसा लेने के लिए करते हैं. किसान विकास पत्र स्कीम एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत किसान अपनी बचत राशि को ज्यादा ब्याज दर के साथ बढ़ा पाते हैं.
यह भी पढ़े : अब किसान भाई को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत अनुदान, ऐसे करे आवेदन
इस निवेश बचत योजना की खासियत यह है कि किसान भाई इसमें मात्र 1000 रुपए से निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है. यह एक सुरक्षित बचत योजना है, जो किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
योजना में पहले थी ये ब्याद दर
किसान विकास पत्र योजना में किसानों को 7.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पात्र में बढ़ोत्तरी की गयी है. जिससे इस योजना में निवेश कने वाले किसानों का फायदा होगा.
सरकार द्वारा बधाई ब्याज दर
किसान विकास पत्र योजना में अब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 7.5% का ब्याज दर कर दिया गया है. इस योजना की खासियत यह है कि यह एक फिक्स्ड रेट सेविंग स्कीम है.
अगर अभी किसान भाई 7.5% ब्याज दर पर कुछ बॉन्ड खरीदते हैं तो यह मैच्योरिटी तक इसी ब्याज दर के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।. भविष्य में हो सकता है कि अन्य योजनाओं का ब्याज दर कम हो जाए या बेहद कम हो जाए, लेकिन किसान विकास पत्र स्कीम का ब्याज दर मैच्योरिटी तक फिक्स रहता है. किसान विकास पत्र से होने वाली आय टैक्सेबल होती है. इस पर सरकार टैक्स छूट भी प्रदान नहीं करती है.
योजना में पहले इतने दिन में होता था पैसा डबल
इस योजना के अंतर्गत पहले 7.2% ब्याज दर से किसानों का पैसा 120 महीने में डबल होता था. यानी कुल 10 साल में किसान का पैसा डबल होता था. लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.2% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया. जिससे किसानों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़े : BADAM KI KHETI : इस तरह बादाम की खेती करने से होगी, 50 साल तक कमाई
अब इतने दिनों में किसानों का पैसा होगा डबल
वही अब केंद्र सरकार द्वारा बधाई गयी ब्याज दर 7.5% के बाद किसानों का पैसा 115 महीने में डबल हो जाएगा. ब्याज दर बढ़ने के बाद किसानों का पैसा जल्दी दोगुना हो पाएगा. जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी.
कैसे ले किसान विकास पत्र योजना का लाभ
किसान भाई इस योजना का लाभ लेन के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है. जहाँ पर वह अपने साथ सभी जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आयु का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर आदि जरुर ले जाए. और सारी जानकरी लेने के बाद ही अपने पैसे को निवेश करे.और योजना का लाभ उठाये.