किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ? (Kisan credit card scheme)
देश के किसानों की आर्थिक में सुधार और उनकी आर्थिक स्थित दोगुनी करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card ) की शुरुवात की गयी थी. इस योजना से कम ब्याज दरों पर किसान को ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जिससे किसान भाई अधिक ब्याज लेने वाले साहूकारों से बच सके तथा अपने खेती के सभी कार्य सुचारू रूप से कर सके.
आज के इस लेख में आप सभी किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card scheme) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी. जिससे किसान भाई योजना का लाभ पा सके और अपनी खेती कर अधिक उपज से लाभ ले सके. तो आइये जानते है किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है? आदि.
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?(What is Kisan Credit Card?)
देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना अगस्त 1998 में तात्कालिक वित्त मंत्री यशवंत शिन्हा द्वारा प्रारंभ की गयी थी. जिससे किसान अपनी खेती करने के लिए आसानी से कम ब्याज पर ऋण प्राप्त कर सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए जाने वाला ऋण 2 से 4 प्रतिशत तक सस्ता होता है. लेकिन इसके लिए किसान को सही समय पर ऋण अदायगी करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़े : KISAN DRONES का PM MODI जी ने किया उद्घाटन, आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 (Kisan Credit Card Scheme 2022)
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने देश के किसानों कि आय दो गुनी करने के लिए वर्ष 2020 में पी० एम० किसान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (pm kisan credit card) की शुरुवात की थी.
जिन भी किसानों के पास कृषि योग्य भूमि है वे किसान भाई किसान क्रेडि कार्ड बनवा सकते है. इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को बीमा गारंटी के कर्ज (About 14 crore farmers in the country will be given insurance guarantee loans ) दिया जायेगा. मोदी सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसानों को यह लाभ दिया जायेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card yojana) के लिए इनकम टैक्स के दायरे में न आने वाले सभी किसान kcc loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of Kisan Credit Card)
- जो भी किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे है. उन किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना (kisan credit card loan) लाभ किसान भाई बैंक में फार्म जमा करके ले सकते है.
- सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं जा रहे है.
- इस योजना के तहत किसानों को loan आसानी से एवं कम ब्याज दर पर मिल जाती है.
- इस किसान कार्ड की वैधता पांच साल तक की होती है.
- लाभार्थी किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 300000 रुपये तक का loan 9 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है.
- सरकार द्वारा (kisan credit card interest rate) ब्याज पर 2 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. किसानों को केवल 7 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध होता है.
- अगर कोई किसान भाई समय पर अपना ऋण चुकता कर देता है. तो उसे 3 प्रतिशत तक की अतरिक्त छूट प्रदान की जाती है. किसान को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ही भुगतान करना पड़ता है.
यह भी पढ़े : Pashu Kisan Credit Card Kya Hai | सरकार पशुपालन के लिए कर रही है मदद, जानिए इसके लिए ऋण कैसे पाए ?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (kisan credit card benefits)
- देश के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है.
- क्रेडिट कार्ड योजना किसान 2022 के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- देश के किसानो को इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 1 लाख 60 हज़ार रूपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
- इस योजना से प्राप्त ऋण से किसान अपनी खेती बड़ी अच्छे प्रकार से कर सकेंगे.
- किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देश के सभी 14 करोड़ किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा.
- इससे किसानों का ब्याज का बोझ कम होगा.
- किसान क्रेडिट कार्ड का लोन किसान भाई सभी बैंको से ले सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले शीर्ष बैंक (Top Banks Offering Kisan Credit Card)
NABARD (NATIONAL BANK FOR AGRICULTURE AND RURAL DEVELOPMENT) द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना का निर्धारण किया गया था. देश के सभी प्रमुख बैंक इसका पालन करते है. KKC योजना प्रदान करने वाले प्रमुख शीर्ष बैंक इस प्रकार है.
STATE BANK OF INDIA (भारतीय स्टेट बैंक) – किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रदान करने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (s b i kisan credit card) का स्थान सर्वोच्च है. SBI द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर किसान भाई 3 लाख रूपये तक का Loan ले सकते है. इस राशि पर ब्याज 2.00 प्रति वर्ष तक कम हो सकता है.
PANJAB NATIONAL BANK (पंजाब नेशनल बैंक) – इस बैंक में किसान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है. PNB में सबसे अधिक अनुरोधित किसान क्रेडिट कार्डों में से एक है.
HDFC BANK (एचडीऍफ़सी बैंक) – एचडीऍफ़सी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड में किसान भाई अधिकतम 3 लाख रुपये तक ऋण प् सकते है. जिसमें लगभग 9 प्रतिशत तक ब्याज दर चुकानी पड़ती है. फसल खराब होने पर बीमा कवरेज भी प्रदान किया जाता है. साथ में 25,000 रुपये की क्रेडिट सीमा वाली चेक बुक प्रदान की जाती है.
AXIS BANK (एक्सिस बैंक) – ये बैंक किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 8.85% प्रदान करते है। हालांकि, यह बैंक भी सरकारी अधीनता योजनाओं के अनुरूप इससे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं।
इसके अलावा देश में अन्य बैंक भी किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (kisan credit card eligibility)
- जो भी किसान कृषि कार्य करते है और भारत के निकासी है.
- सभी बटाईदार, किरायेदार या मौखिक पट्टेदार भी योजना का लाभ ले सकते है.
- किसान को बैंक क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
- किसान को 5000 रुपये या उससे अधिक के loan के लिए योग्य है वह किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक कागजात (Documents Required for Kisan Credit Card)
किसान भाइयों को निम्न कागजात किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदकों को जमा करने होंगें-
- किसान का पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईड़ी, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि.
- निवास पहचान कार्ड – उपर्युक्त
- किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक द्वारा प्राप्त आवेदक फॉर्म
- जमीन के कागजात
- मोबाइल नंबर
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? (kisan credit card apply online)
- किसान भाई को (online application for kisan credit card) सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Download KCC Form (kisan credit card form) का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगी यहाँ से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
- इसके बाद फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक कागजात को फॉर्म के साथ लगाना होगा.
- इसके बाद किसान लाभार्थी बैंक जाकर फॉर्म को जमा कर सकता है. लेकिन इस बात ध्यान रखे फॉर्म वही जमा करे जहाँ आपका बैंक खाता है.
यह भी पढ़े : सरकार देगी पॉलीहाउस एवं नेट हाउस पर अनुदान, फरवरी की इस तारीख तक करे आवेदन
अन्य पूछे जाने वाले प्रश्न (Other FAQ)
प्रश्न : 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन (kisan credit card limit) मिलता है?
उत्तर : अगर अपके पास एक एकड़ जमीन है तो आपको 30,000 तक का लोन मिल सकता हैं.
प्रश्न : किसान क्रेडिट कार्ड (pm kisan credit card yojana) का वितरण कौन सी एजेंसी करती है?
उत्तर : भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना पर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
प्रश्न : केसीसी कर्ज माफ कब होगा?
उत्तर : सरकार अब 2022 में किसानों के लिए कर्जमाफी करने की योजना बनायी है. इसके तहत जो भी किसान ऋण माफी के लाभ से वंचित रह गए थे, उन्हें ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इस बार झारखंड किसान कर्ज माफी 2022 के लिए छोटे और सीमांत किसानों का चयन किया गया है
- यह भी पढ़े – Dairy Farming की शुरुवात के लिए सरकार देगी 25 प्रतिशत तक का अनुदान
- यह भी पढ़े – Agribusiness : किसान भाई इन 5 कृषि व्यवसायों से कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा