पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार द्वारा अहम बदलाव
सरकार द्वारा किसानों की आय में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है. इसके लिए कई योजना एवं उन योजनाओं में समय-समय पर सुधार भी किया जाता रहा है. जिससे योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को मिल सके. इसी कड़ी में सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कई अहम बदलाव किये गए है.इन बदलावों का असर सीधा किसान भाइयों पर भी पड़ेगा.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सरकार द्वारा हर साल किसानों को 6,000 रूपये मुहैया कराये जाते है.इसलिए किये गए इन बदलावों के बारे में किसानों का जानना काफी जरुरी है. क्योकि सरकार द्वारा पात्र किसानों का स्टेट्स देखने का तरीका बदला है इसके साथ ही अब रजिस्ट्रेशन नम्बर की जानकारी होना आवश्यक है. इसके अलावा अब किसान भाई पोर्टल के द्वारा पीएम किसान एप भी डाउनलोड कर पायेगें. तो आइये जाने विस्तार से –
यह भी पढ़े : साल में 4 बार इसकी फसल लगाकर किसान भाई कमा सकते है लाखों, सरकार भी इसके लिए करती आर्थिक मदद
बदल गया बेनिफिशियरी स्टेट्स देखने तरीका
इस योजना में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब पोर्टल पर लाभार्थी किसान भाइयों का बेनिफिशियरी स्टेट्स देखने के तरीके में बदलाव आया है. अब इसे देखने के लिए किसान भाई को रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक है.
- यदि किसान भाई को रजिस्ट्रेशन नंबर नही पता है तो उन्हें Know your rasitretion number पर क्लिक करना.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पर आपको अपना मोबाइल या आधार नंबर डाल कर कैप्चा कोड डालकर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
- अब आपको बेनिफिशियरी स्टेट्स पर क्लिक करना होगा. और खुले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डाल कर submit बटन दबाये.
- अब आपका स्टेट्स आपके सामने होगा.
नाम की गड़बड़ी को कर पायेगें ठीक
किसान भी कभी-कभी अपना फ़ोरम भरते समय अपने नाम में गड़बड़ी कर देते है. जिससे उन्हें योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है. और उनकी किस्तों पर रोक लगा दी जाती है. लेकिन अब किसान भाई आपने नाम की गड़बड़ी को पोर्टल के माध्यम से स्वयं ठीक कर पायेगें. और अपने आधार के नाम के हिसाब से अपना नाम लिख पायेगें.
- किसान भाई नाम को ठीक करने के लिए Name Correction as Per Aadhar पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा. यह पार किसान भाई अपना सही नाम लिखकर ले.
- इसके उपरांत अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और कैप्चा कोड डालकर क्लिक करे.
- अब नया पेज खुल जायेगा अब वहां आधार में दिया गया नाम की तरह ही अपना नाम लिख दे. और सबमिट कर दे.
योजना की मोबाइल ऐप
अब पीएम् किसान योजना की जानकरी किसान भाईयों को आसानी से मिल पाएगी. क्योकि सरकार द्वारा इस योजना से समबन्धित ऐप जारी कर दिया गया है. किसान भाई अब अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा ले पायेगें. किसान भाई ऐप को इस तरह डाउनलोड कर पायेगें.
- किसान भाई ऐप डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर दिए ऐप लिंक का उपयोग कर सकते है.
- इसके अलावा मोबाइल के प्ले स्टोर से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
- मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आधार के साथ आप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यह भी पढ़े : किसान भाई सरकार के सहयोग से खेती के जुड़े हुए इन 3 व्यवसाय कर, पूरे साल कमायेगें अच्छा लाभ
फार्मर्स कोर्नर में आया नया फीचर
पोर्टल पर दिए फार्मर्स कॉर्नर में एक नया फीचर दिया है. जिसके तहत जो किसान भाई इस योजना का लाभ नही लेना चाहते है. वह अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कटवाना चाहते है. या स्वेच्छा से बेनिफिट्स सरेंडर करना कहते है. तो Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits पर क्लिक करना होगा.इसके उपरांत अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. इसके बाद आपकी किसान सम्मान निधि योजना सरेंडर हो जाएगी.