Home कीट एवं रोग गेहूं के पर्ण धब्बा रोग से अपनी फसलों को कैसे बचाएं, आइये...

गेहूं के पर्ण धब्बा रोग से अपनी फसलों को कैसे बचाएं, आइये जाने पूरी जानकारी

0
parn dhabba rog
पर्ण धब्बा रोग

पर्ण धब्बा रोग से गेहूं की फसल का बचाव

गेहूं के रोगों में पर्ण धब्बा रोग भी गेहूं की उपज को काफी नुकसान पहुंचता है. इसलिए गेहूं के खेती में लगने वाले रोगों की कड़ी में छठे नंबर पर पर्ण धब्बा रोग है. जिसके बारे में गाँव किसान का आज का लेख पूरी जानकारी देगा.

किसान भाई जान पायेगें पर्ण धब्बा रोग की पहचान, प्रकोप के क्षेत्र,प्रकोप का समय एवं रोग की शुरुवात, अनुकूल परिस्थियाँ और रोग का नियंत्रण कैसे करे. जिससे वह अपनी गेहूं की फसलों को इस रोग से बचा पाए. तो आइये जानते है पर्ण धब्बा रोग की पूरी जानकारी –

यह भी पढ़े : पशुपालक किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, किसानों को गाया-भैंस खरीदने पर योजना के तहत 90 प्रतिशत तक का अनुदान, जानिये कैसे करे आवेदन 

पर्ण धब्बा रोग के मुख्य लक्षण 

इस रोग में हलके हरे से पीले धब्बे पत्तियों पर पाए जाते है. बाद में ये धब्बे हलके भूरे रंग के हो जाते है. जिन पर छोटे-छोटे काले पिक्नीडियम दिखाई देते है.

रोग के प्रकोप के क्षेत्र 

गेहूं की खेती का यह रोग उत्तरी भारत के उन क्षेत्रों में जहाँ वातवरण अपेक्षाकृत ठंडा होता है. यह रोग अधिक पाया जाता है.

प्रकोप का समय एवं रोग की शुरुवात

पर्ण धब्बा रोग का प्रकोप फरवरी महीने में गेहूं की फसल पर दिखाई पड़ता है. इस रोग की उत्पत्ति मृदोढ और बीजोढ़ दोनों से ही होता है.

रोग की अनुकूल परिस्थितियां 

जिन स्थानों पर अधिक नमी और ठंडा होता है. उस वातावरण में यह रोग अधिक पनपता है.

यह भी पढ़े : तुष धब्बा रोग गेहूं की फसलों को पहुंचता है नुकसान, आइये जाने किसान भाई इस रोग से अपनी फसलों का बचाव कैसे करे 

रोग का नियंत्रण करे इस तरह 

  • सबसे पहले किसी अच्छे कवक नाशी से बीजोपचार कर बीज का शोधन किया जाना चाहिए.
  • पहले उगाई गयी फसल के अवशेषों का इकठ्ठा करके नष्ट कर देना चाहिए.
  • गर्मी के मौसम में मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करके भूसे को मिट्टी में दबा देना चाहिए.
  • रोग रोधी किस्मों का चुनाव करके बुवाई करनी चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here