पशुपालक किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, किसानों को गाया-भैंस खरीदने पर योजना के तहत 90 प्रतिशत तक का अनुदान, जानिये कैसे करे आवेदन 

0
pashupalan ke liye anudan
पशुपालक किसानों को अनुदान

 मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत पशुपालक किसानों को अनुदान 

देश के अधिकतर किसान भाइयों द्वारा खेती के साथ-साथ पशुपालन भी किया जा रहा है. क्योकि खेती के साथ-साथ पशुपालन भी किसानो की आमदनी का एक अच्छा जरिया है. पशुपालन से किसानों भाइयों को खेती से भी अच्छा मुनाफा प[राप्त होता है. इसीलिए सरकार द्वारा इसके महत्त्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाये चलाई जा रही है. इन योजनाओं में किसानों को पशुपालन के लिए दुधारू पर खरीने पर अच्छा-खासा अनुदान दिया जाता है.

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा पशुपालन की योजना “मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम’’ को संशोधित करते हुए “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम’’ के रूप में लागू किया गया है. अब इस योजना के तहत लाभार्थी पशुपालक किसान को दुधारू गाय के अलावा भैंस खरीदने के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है. इसके अलावा गाय-भैंस खरीदने के लिए दिए जाने वाले अनुदान में भी वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़े : तुष धब्बा रोग गेहूं की फसलों को पहुंचता है नुकसान, आइये जाने किसान भाई इस रोग से अपनी फसलों का बचाव कैसे करे 

अब गाय-भैंस खरीदने के लिए इतना अनुदान

राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा जानकारी दी गयी कि योजना के अंतर्गत प्रति पशुपालक 2 दुधारू पशु गाय/भैंस ही दिए जाएँगे. कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत शासकीय अनुदान दिया जाएगा और लाभार्थी को सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही देनी पड़ेगी. पशुपालकों द्वारा ख़रीदे गए सभी पशुओं का बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया जायेगा. इसके अलावा मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ और पशुपालन विभाग द्वारा मिल्क रूट और दुग्ध समितियों का गठन किया जायेगा.

साथ ही कार्यक्रम का लाभ अब विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया को भी मिलेगा. इन जनजातियों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए हितग्राही अंशदान की राशि 25 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत कर दी गई है.

किसानों गाय-भैंस खरीदने के लिए मात्र इतने रुपये देने होंगे 

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से गाय प्रदाय के लिये 1 लाख 89 हजार 250 रूपये की लागत आएगी जिस पर 1 लाख 70 हजार 325 रूपये का सरकारी अनुदान दिया जाएगा. जिससे हितग्राही को मात्र 18 हजार 925 रूपये ही देने होंगे. वहीं भैंस के लिए शासन द्वारा 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है. जिस पर शासन की और से लाभार्थी को 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान दिया जाएगा. जिससे लाभार्थी को मात्र 24 हजार 300 रूपये का अंशदान होगा.

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है.

यहाँ भी पढ़े : इस राज्य सरकार द्वारा नई योजना को दी गयी मंजूरी, किसान भाई पर सकेगे 22 हजार रूपये सालाना 

यहाँ के लोगो को मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट, भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

हितग्राही को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या दुग्ध सहकारी समिति को देना होगा. चयन के बाद हितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ परिचयात्मक दौरा भी करवाया जायेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here