इस राज्य के किसान अब घर बैठे मंगा सकेंगे ऑनलाइन फसलों के बीज, आइए जानें पूरी प्रक्रिया

0
online crop seeds
ऑनलाइन फसलों के बीज

किसान अब घर बैठे मंगा सकेंगे ऑनलाइन फसलों के बीज

देश के ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी कर अपनी आजीविका चला रहे हैं. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी कृषि के क्षेत्र पर निर्भर करती है. इस तरह से किसानों का आर्थिक रूप से मजबूत होना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. इसीलिए सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों को विभिन्न योजनाओं के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

इसी कड़ी में हरियाणा राज्य की खट्टर सरकार ने किसानों को खेती में अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके. इसके लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार द्वारा अब किसानों को पोर्टल के माध्यम से फसलों की उन्नत क्वालिटी के बीज कम मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए किसानों को इधर-उधर बीज के लिए भागदौड़ करनी नहीं पड़ेगी. अब बीज चलकर उनके घर तक ऑनलाइन आ जाएगा. तो आइए जानते हैं पूरी खबर-

यह भी पढ़े : Beekeeping Loan Scheme | मधुमक्खी पालन लोन योजना क्या है किसान भाई इसका लाभ कैसे ले सकते हैं

पोर्टल के जरिए ऑनलाइन बीज ले पाएंगे किसान

किसान भाइयों को बीज लेने के लिए बीज भंडार गृह के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके अलावा उन्हें यह भी समस्या रहती थी. कि बीज की क्वालिटी अच्छी ना होने के कारण उनकी उपज अच्छी नहीं हो पाई है. कई बार बीजों के रोगों के कारण उनकी फसल की उपज खराब हो जाती थी. जिससे उन्हें खेती की उपज में नुकसान उठाना पड़ता था. ऐसी समस्या से निपटने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अहम फैसला लिया गया है. सरकार द्वारा किसानों को आसानी से बीज उपलब्ध हो सके. इसके लिए एक सरकारी ऑनलाइन पोर्टल http://nursery.hortharyana.gov.in जारी किया गया है. इस पोर्टल के जरिए किसान भाई बीज की उपलब्धता को भी सुनिश्चित कर पाएंगे. इसके अलावा वह पोर्टल पर बीजों के बारे में अच्छी प्रकार जानकर, उनकी ऑनलाइन बुकिंग भी कर पाएंगे.

 बीजों के लिए कैसे करें आवेदन

किसान भाई इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी नर्सरी से फलों के पौधे, आलू के बीज, सब्जी के बीज और मधुमक्खी पालन के बक्सों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. इसके लिए किसानों को निम्न निर्देशों का पालन करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले किसान भाइयों को सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल http://nursery.hortharyana.gov.in पर जाना होगा.
  • वहां पर उपलब्ध बीजों की सूची जांचने के लिए नर्सरी की सूची को देखें.
  • जिस फसल के बीजों को ऑनलाइन खरीदना हो उस पर क्लिक करना होगा.
  • बीज की मात्रा वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर बीज की मात्रा भरे.
  • इसके बाद के विकल्प में नया किसान या मौजूदा किसान को चुने.
  • यदि आप नए किसान हैं तो आपको वहां पर अपना पंजीकरण करना होगा.
  • अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • इसके बाद भुगतान वाले ऑप्शन में जाकर क्लिक करे.
  • वहां पर भुगतान संबंधित सभी जानकारियां भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • उपरोक्त सभी इसको पूरा भरने के बाद प्रोसीड टू प्ले बटन  को दबा दें.
  • ऑनलाइन बुकिंग करने के 7 दिन बाद बीज आपके घर पर पहुंच जाएगा.

(किसान भाई इस बात का ध्यान रखें अगर आपकी बुकिंग राशि 5000 से अधिक है तभी आप ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे)

यह भी पढ़े : आइए जानते, खेती की फसल उत्पादन में पोटाश का महत्व

ऑनलाइन बीज बुकिंग हेतु आवश्यक कागजात

किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य के कृषि विभाग द्वारा इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है. यदि किसान भाई इस  उत्तम बीज पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं. तो उनके पास ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निम्न  कागजात होने जरूरी है-

  •  आधार कार्ड
  •  जमीन के कागजात
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here