किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana)
किसानों के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके और उनकी खेती के सभी कार्य सुचारू रूप से समय पर हो जाये इसके लिए सरकारे लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) इन्हीं में से एक है, जिससे 6 हजार रुपये सालाना पात्र किसानों को दिए जा रहे हैं. इसी की तर्ज पर एक राज्य ने किसानों के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिससे किसानों को 6 की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे.
जल्द किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) मिलने वाली है. लेकिन एक राज्य के किसानों को साल में 6000 रुपये नहीं बल्कि 10 हजार रुपये मिलेंगे. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों को यह फायदा मिल रहा है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों के लिए एक अलग स्कीम चला रही है.
मध्यप्रदेश में शुरू हुई यह नई योजना
देश के मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यह नई योजना शुरू की है और इसका नाम रखा है किसान कल्याण योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल किसानों को उनके कल्याण के लिए 10 हजार रुपये देगी. यानि 6 हजार रुपये जो हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते थे वो तो मिलेंगे ही. लेकिन इसके साथ साथ 4 हजार रुपये और किसानों को मिलेंगे.