उत्तर प्रदेश के 33000 किसानों की होगी कर्ज माफी
देश के किसानों की स्थिति अच्छी हो सके और वह बेहतर जीवन यापन कर सकें. इसके लिए देश की केंद्र एवं राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 19 जिले के 33000 किसानों का कर्ज माफी की अधिसूचना जारी कर दी है.
इस बारे में शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा वाराणसी में बताया गया, कि वर्ष 2017 में प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कैबिनेट से किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया गया था. इसके तहत लाखों किसानों के कर्ज माफ हुए थे. उसी दौरान किन्ही कारणों से वंचित रह गए 33,408 किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ देने के लिए 190 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है. श्री शाही ने बताया सरकार ने इस बारे में 5 जनवरी को बजट जारी कर दिया गया है.
इस अवधि का लोन होगा माफ
कभी बाढ़ तो कभी सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में मुनाफा हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में किसान कृषि कर्ज माफ नहीं कर पाते हैं. सरकार का कर्जमाफी का फैसला किसानों के लिए राहत लेकर आएगा. हालांकि, लोन लेने की अवधि वर्ष 2016 से पहले की होना चाहिए.
इन जिलों के किसान होंगे लाभान्वित
कर्ज माफी की अधिसूचना जारी होने के बाद आगरा, अयोध्या, औरैया, बलिया, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, संभल, शामली, सीतापुर और सोनभद्र के पात्र किसानों के ₹100000 तक का सरकारी कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.
इन खामियों के चलते कुछ किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा साल 2017 में कर्ज माफी के दौरान तकनीकी खामियों के चलते कुछ किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पाया था. इसमें से कुछ किसान हाई कोर्ट में गए थे. हाईकोर्ट ने उन किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिए जाने का आदेश दिया था. इसके बाद योगी सरकार ने किसानों के साथ जो अन्य किसान भी कर्जा माफी की पात्रता रखते थे. इसीलिए उनका भी लोन माफ करने का फैसला लिया गया है