Home किसान समाचार अब फ़ोन की एप से किसान भाई सीखेगें स्मार्ट खेती करने के...

अब फ़ोन की एप से किसान भाई सीखेगें स्मार्ट खेती करने के तरीके एवं ले पायेगें विशेषज्ञों की सलाह | Digital Farming

0
पूसा कृषि एप पर विशेषज्ञों की सलाह एवं खेती के स्मार्ट तरीके

किसान भाई पायेगें पूसा कृषि एप पर विशेषज्ञों की सलाह एवं खेती के स्मार्ट तरीके | Pusa Krishi App

देश में आज संचार क्रांति के इस युग ने मानव जीवन को बिलकुल ही बदल दिया है. इसका असर हमारे किसान भाइयों के खेती किसानी पर भी पडा है. आज किसान भाई अपने स्मार्ट फ़ोन के जरिये कृषि विशेषज्ञों से बात कर हर समस्या का समाधान कर सकते है. इसके अलावा घर बैठे स्मार्ट फार्मिंग कर सकते है.

इसी कड़ी में आज पूसा कृषि मोबाइल एप ने किसान को ये सारी सुविधा प्रदान की है. इस मोबाइल एप से किसान भाई अपने फ़ोन पर मौसम की जानकारी, बीज-खाद की खरीद विशेषज्ञों की सलाह और खेती करने की सही तकनीक की जानकारी समेत कई सुविधायें ले सकते है.  इतना ही नही, इस मोबाइल एप के जरिये किसान चाहें तो खेती करने की नई तकनीकों को अपने खेतों तक भी पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़े : इस राज्य की सरकार सूखे की स्थिति से निपटने के लिए किसानों को देगी डीजल पर अनुदान

आइये जानते है पूसा कृषि एप है क्या ?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर द्वारा पूसा कृषि मोबाइल एप विकसित और लांच किया गया है. इस संस्थान द्वारा कृषि में हो रहे उन्नत बदलाव, नई तकनीकों के आविष्कार और किसानों के हित में लगातार प्रयास करती रही है.इस मोबाइल एप की मदद से किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान आसानी से मिल जाता है. इस काम में देश के कई बड़े संस्थानों के कृषि वैज्ञानिक किसानों की मदद करते हैं. इस मोबाइल एप की मदद से किसान सरकार की नई योजनाओं और खेती करने की नई तकनीकों का पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े : कृषि वैज्ञनिकों ने खोजी उन्नत तकनीक, केले के पौधे में आयेगें भरपूर फल, किसान होंगे मालामाल

इस मोबाइल एप के क्या-क्या फायदे है ?

  • किसान भी इस एप की मदद से मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है. जिससे कृषि कार्य करने में आसानी होती है.
  • किसान भी इस एप के जरिये कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों से अपने खेतों व फसलों की जानकरी ले सकते है.
  • पूसा कृषि मोबाइल एप की मदद से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर द्ववारा विकसित उन्नत किस्मों के बीजों को किसान ऑनलाइन खरीद सकेंगे
  • अलग-अलग इलाकों में फसल बुवाई, कटाई, निराई, कीट-रोग प्रबंधन के साथ पोषण की जानकारी भी एप पर उपलब्ध है.
  • फसलों के बाजार भाव की जानकारी भी किसानों को इस मोबाइल एप पर मिल जायेगी.
  • इस एप पर किस मौसम में कौन-सी फसल, किस बीज के साथ, कितनी खाद-उर्वरक डालकर करनी है आदि जानकारी भी मिलती है.
  • इस एप की मदद से सरकार द्वारा जारी कृषि योजनाओं की पूरी जानकारी भी किसानों को मिल जायेगी. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version