एक एकड़ में 6 लाख की होगी कमाई, किसान भाई करे इसकी खेती

0
dragon fruit ki kheti in india
ड्रैगन फ्रूट की खेती

ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान होगें मालामाल 

देश के ज्यादातर किसान परम्परागत खेती करते है. जिससे उन्हें ज्यादा लाभ नही मिल पाता है. ऐसे में किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. ऐसे में किसान भाई नई-नई फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहे है. ऐसे में किसानों के लिए ड्रैगन फ्रूट्स की खेती वरदान साबित हो सकती है. जिसकी खेती कर किसान भाई लाखों रूपये का मुनाफा कमा सकते है.

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. क्योकि इसको एक बार लगाकर किसान भाई 25 लगातार इसकी फसल से कमाई कर सकते है. साथ ही ड्रैगन फ्रूट्स की खेती से किसान एक एकड़ जमीन पर सालाना 6 लाख रुपए की कमाई भी कर सकता है तो आइये गाँव किसान के इस लेख से जानने की कोशिश करते है. ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी –

फसल उगाने में लागत कम

कृषि वैज्ञनिकों के अनुसार छोटे और सीमित जमीन वाले किसानों के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती मुनाफे दार साबित हो सकती है. क्योकि इसकी खेती किसी तरह की जमींन, यहाँ तक बंजर जमीन में भी की जा सकती है. साथ ही इसकी खेती में आवारा जानवरों के नुकसान का कोई डर नही रहता है. वाही इसकी फसल को कम पानी की जरुरत नही होती है.

यह भी पढ़े : बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने का किसानों के पास मौका, इस तरह करे आवेदन

25 साल तक लगातार कमाई

किसान भाई ड्रैगन फ्रूट की खेती किसानों को केवल एक बार इसको लगाकर लगातार 25 साल तक इसकी उपज ले सकते है. जिससे किसान भाई को लगातार 25 तक मुनाफा मिलता रहेगा. इसकी खेती की सबसे खासबात यह है कि इसकी खेती में आसानी से देखभाल की जा सकती है. और हर साल इसकी खेती से मुनाफा बढ़ता जाता है. क्योकि इसका पौधा हर साल बढ़ता जाता है. और अधिक उपज देता है. इसकी खेती में पानी का उपयोग भी कम मात्रा में होता है. वही कटीला होने के कारण कोई भी पशु इसके पौधे को नही खाता है. इसलिए आवारा पशुओं से नुकसान होने का कम डर रहता है. इसलिये इसकी खेती किसानों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है.

बाजार में ड्रैगन फ्रूट्स की अच्छी मांग

ड्रैगन फ्रूट्स की खेती में किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. क्योकि स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के कारण बाजार में इसकी काफी अच्छी मांग है. जिससे बाजार में इसकी अच्छी कीमत रहती है. बाजार में इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलों से लेकर 200 रूपये प्रति किलों तक रहती है.

यह भी पढ़े : इस राज्य के किसानों को मिलेगा शून्य ब्याज दर पर मिलेगा Kisan Credit Card Loan का लाभ, जानिए कैसे

किसान भी ऐसे करे ड्रैगन फ्रूट की खेती

किसान भाई ड्रैगन फ्रूट की खेती में इसका पौधा 4 से 5 फुट की दूरी पर लगा सकते है. साथ ही इसके पौधे के करीब एक खंबा या एक बांस बल्ली लागाई जाती है. जिसके सहारे इसका पौधा ऊपर की तरफ बढ़ता है. जिसमें आगे चाकर फल लगते है. इसकी खास बात यह है कि इसके पौधे में किसी प्रकार की कोई बीमारी नही लगती है. ड्रैगन फ्रूट का पौधा 16 महीने बाद उपज देना शुरू कर देता है. जो साल दर साल बढती रहती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here