Home किसान समाचार Damini app : दामिनी ऐप से होगी किसानों की आकाशीय बिजली से...

Damini app : दामिनी ऐप से होगी किसानों की आकाशीय बिजली से सुरक्षा, मोबाइल पर मिलेगा सावधानी अलर्ट

0
Damini app
दामिनी ऐप से होगी किसानों की आकाशीय बिजली से सुरक्षा

दामिनी ऐप (Damini app) से होगी किसानों की आकाशीय बिजली से सुरक्षा

नमस्कार किसान भाई-बहनों, हमारे देश के ज्यादातर किसान भाई मौसम आधारित खेती करते है. जिसमें से बारिश सबसे महत्वपूर्ण मौसम होता है. अगर बारिश अच्छी हुई तो किसानों भाइयों को फसलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है. लेकिन बारिश के इस मौसम में किसान भाइयों को आकाशीय बिजली गिरने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. इतना ही नहीं हर वर्ष बहुत सारे किसानों की या उनके मवेशियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो जाती है.

किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग द्वारा एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जिससे किसानों को मौसम के बदलने की सटीक जानकरी मिल सके. खास कर आकाशीय बिजली के गिरने की जानकारी मिल पाए. इस ऐप का नाम दामिनी ऐप  है. इसलिए गाँव किसान (Gaon Kisan) आज अपने इस लेख में दानिमी ऐप (Damini app) की पूरी जानकारी देगा. जिससे किसान भाई मानसून के इस मौसम में आकाशीय बिजली से बच सके. तो आइये जानते है दामिनी ऐप (Damini app) के बारे में पूरी जानकारी –

दामिनी ऐप क्या है ?

दामिनी ऐप को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे द्वारा बनाया गया है. यह ऐप किसान को मौसम के बारे में तो हर पल की जानकारी देगा ही साथ ही आकाशीय बिजली के बारे में भी अलर्ट जारी करेगा. बिजली गिरने का अलर्ट (Lightning Alert) मिलने पर खेतों में काम कर रहे किसान समय रहते महफूज जगह पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़े : बनास डेयरी का ऐलान पांच लाख से अधिक किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये से अधिक का बोनस

दामिनी ऐप की खासियत

  • यह ऐप आपकी लोकेशन के अनुसार एरिया के 20 किमी के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी दे देगा.
  • इस ऐप कि मदद से मोबाइल फोन पर किसानों को वज्रपात के बारे में अलर्ट प्राप्त हो सकेगा.
  • आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट 30 से 40 मिनट पहले आडियो और एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर आ जायेगा.
  • इस ऐप के माध्यम से 40 वर्ग किलोमीटर के दायरे में वज्रपात का सटीक पूर्वानुमान हो मिल सकेगा.
  • पृथ्वी मंत्रालय द्वारा देश के 48 हिस्सों में 48 सेंसर्स के साथ लाइटिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है, जिससे सटीक जानकारी मिलेगी.
  • यह नेटवर्क आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट और वज्रपात की गति के बारे में सटीक जानकारी मिलती है.

दामिनी ऐप के लाभ 

  • आकाशीय बिजली की जानकारी समय पर मिलने से किसान सुरक्षित स्थान जाकर अपनी जान बचा सकते हैं.
  •  जानवरों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर बिजली से असर से बचाया जा सकता है.
  • मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके मॉनसून में बिजली गिरने की जानकारी से जानमाल की रक्षा कर सकते हैं.

दामिनी ऐप का इस्तेमाल कैसे करे ?

  • यह ऐप सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है
  • किसान भाई इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद अपने लोकेशन की जानकारी देनी होगी. जिससे के बाद आप को मौसम की सटीक जानकारी मिल पाएगी.

यह भी पढ़े : बारिश के इस मौसम में अपने पशुओं की देखभाल कैसे करे ?

ऐप से अलर्ट मिलने पर क्या करे ?

  • किसान भाई बिजली गिरने अलर्ट मिलते ही घर के अंदर चले जाएं.
  • अगर किसान भी कहीं बाहर या खेत में हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सबसे पहले खुली जगह पर ही कान बंद करके घुटनों के बल बैठ जाएं.
  • इससे खतरा टल सकता है. इसके बाद किसान भाई घर जा सकते है.

ऐप से अलर्ट मिलने पर क्या न करें?

  • किसान भाई बिजली गिरना वाले इलाके में हैं, तो खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल नही जाएं.
  • इसके साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें, बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें.
  • इसके अलावा छाते का इस्तेमाल भी न करें और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें.

तो किसान भाईयों-बहनों आज गाँव किसान इस लेख के जरिए आप सभी दामिनी ऐप के बारे में जान पाए होगें. और आकाशीय बिजली से होने होने वाले नुकसान से भी बच सकते है. यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट कर जरुर बताये. धन्यवाद 

दामिनी ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here