Contents
- 1 किसानों को बकरी पालन का प्रशिक्षण
- 1.1 केवल यहाँ के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षिण
- 1.2 प्रशिक्षिण में विभिन्न बकरी नस्लों की जानकारी मिलेगी
- 1.3 यह सुविधाएँ किसानों को मिलेगी प्रशिक्षिण के दौरान
- 1.4 बकरी पालन के प्रशिक्षिण के लिए कैसे करे आवेदन
- 1.5 प्रशिक्षिण से किसानों को लाभ
- 1.6 बैंकों से बकरी पालन के लिए कितना लोन मिलेगा
- 1.7 किसानों को बकरी पालन पर अनुदान
- 1.8 किसानों को बकरी पालन पर मुनाफा
किसानों को बकरी पालन का प्रशिक्षण
देश के अधिकतर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आय को बढ़ाते है. ऐसे किसानों को समय-समय पर सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार अपनी योजनाओं के द्वारा समय-समय पर अनुदान, ऋण योजना, ट्रेनिंग आदि सुविधाएँ किसानों को उपलब्ध कराई जाती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा से बकरी पालन करने वाले किसानों के लिए पहला भेड़-बकरी केंद्र खोलने जा रही है. जहाँ पर किसानों को बकरी और भेड़ पालन की सही तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बकरी पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सके.
बकरी पालन का यह केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के इटावा में खोला जा रहा है.इसी केंद्र में किसानों को बकरी और भेड़ पालन की सही तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे किसान भाई प्रशिक्षित होकर अच्छा मुनाफा कम सके. तो आइये आप को गाँव किसान के इस लेख के जरिये आपको बकरी पालन प्रशिक्षण के तहत किन किसानों को बकरी पालन का प्रशिक्षिण दिया जा रहा है, प्रशिक्षिण के दौरान किसानों को क्या सुविधाएं मिलेंगी, बकरी पालन का प्रशिक्षिण के लिए किसानों को कहां आवेदन करना होगा और इस प्रशिक्षिण से किसानों को क्या लाभ होगा आदि की जानकारी देने जा रहे है तो आइये जानते है बकरी पालन के प्रशिक्षिण की पूरी जानकारी –
केवल यहाँ के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षिण
बकरी पालन का प्रशिक्षिण केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को ही मिल पायेगा. क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा से बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र इटावा में खोला जा रहा है. वही बकरी पालन का प्रशिक्षिण दिया जाएगा.
इसलिए राज्य के वह किसान जो बकरी पालन करना चाहते है.वह आवेदन कर प्रशिक्षिण योजना का लाभ ले सकते है. इसके लिए सबसे जरुरी बात यह है, किसान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. अन्य राज्यों के निवासी किसान इस प्रशिक्षिण योजना का लाभ नही ले सकते है.
यह भी पढ़े : इस राज्य के किसानों को मिलेगा शून्य ब्याज दर पर मिलेगा Kisan Credit Card Loan का लाभ, जानिए कैसे
प्रशिक्षिण में विभिन्न बकरी नस्लों की जानकारी मिलेगी
इस प्रशिक्षिण के दौरान किसान भाइयों को बकरी की लगभग सभी नस्लों के पालन की जानकारी दी जायेगी. लेकिन कुछ प्रमुख नस्लों जैसे बरबरी, जमुनापारी और ब्लैक गोट नस्ल के पालन की ट्रेनिंग खासतौर पर दी जाएगी. क्योकि बकरी की नस्ले किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है.
यह सुविधाएँ किसानों को मिलेगी प्रशिक्षिण के दौरान
अगर समाचार ख़बरों की माने तो भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र इटावा (यूपी) में राज्य के किसानों को ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिससे किसान बिना किसी परेशानी के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग ले सकें.किसानों रहने के लिए आवास और दोनों वक्त खाना उपलब्ध होगा.
बकरी पालन के प्रशिक्षिण के लिए कैसे करे आवेदन
किसान भाई यदि बकरी पालन करना चाहते है और वह प्रशिक्षिण लेना है. तो उन्हें इसके लिए भेड़-बकरी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cirg.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
प्रशिक्षिण से किसानों को लाभ
किसान भाई किसी भी पशु को पालते है. और उस पशु से उन्हें लाभ मिले इसके लिए सबसे जरुरी होता है. उसका सही तरह से रखरखाव की जानकारी होना. इसलिए प्रशिक्षिण के दौरान बकरियों का सही तरीके से रखरखाव की जानकारी दी जाएगी. इसके तहत बकरियों के आवास, उनके भोजन, उनकी बीमारियां और उपचार आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी.जिससे किसान भाई बकरी पालन का व्यसाय आसानी से कर सकेगें.
प्रशिक्षिण पूर्ण करने के उपरांत किसानों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा. जिसका उपयोग किसान बैंक में ऋण लेने के कार्य में आ सकता है. इस सर्टिफिकेट को आप बैंक में दिखाकर लोन लेकर आप अपना बकरी पालन का व्यसाय शुरू कर सकते है.
बैंकों से बकरी पालन के लिए कितना लोन मिलेगा
किसान भाई बकरी पालन से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसके लिए 10 बकरी और 1 बकरा से इस व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. इसके लिए बैंक द्वारा आपको 50,000 रूपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण मिल सकता है. जैसे-जैसे आप अपने व्यसाय में बकरियों की संख्या बढायेगे आपके लोन की सीमा भी बढाती जाएगी.
वही अलग-अलग बैंकों द्वारा बकरी पालन के व्यसाय शुरू करने के लिए ऋण की सीमाएं भी अलग-अलग है. आईडीबीआई बैंक की ओर से बकरी पालन बिजनेस के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
वही केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Prime Minister Mudra Loan) के तहत बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन दिया जाता है.
बकरी पालन के लिए दिया गया यह ऋण बकरी खरीदने, बकरी का चारा खरीदने, बकरियों के लिए आवास बनाने के लिए होता है.
यह भी पढ़े : NEW MUSTARD VARIETY 2023 : सरसों की इस नई किस्म से किसानों को मिलेगी 12 प्रतिशत अधिक उपज
किसानों को बकरी पालन पर अनुदान
ऋण लेकर बकरी पालन की शुरुवात करने पर सरकार द्वारा इस पर अनुदान भी दिया जाता है. जिसमें राज्य की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 90 प्रतिशत तक के अनुदान का प्राविधान है. वही 10 प्रतिशत की राशि किसान को द्वारा खर्च करनी पड़ेगी.
किसानों को बकरी पालन पर मुनाफा
बकरी पालन से किसानो को खेती अलावा अतरिक्त आय प्राप्त होती है. जिससे उनका जीवनयापन काफी बेहतर होता है. आय के अलावा बकरी से किसानों को पौष्टिक दूध और मांस मिलता है. इसके अलावा बकरी के मूत्र और मल से खाद भी तैयार की जाती है. जो खेतों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है.
बकरी पालन पर किसानों का काफी कम खर्च आता है. क्योकि इसके भोजन और आवास के लिए कोई विशेष व्यवस्था नही करनी पड़ती है.